मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी आदेश की प्रतियां जलाना शिक्षकों को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के आदेश दिए थे, जिसके विरोध में प्रदर्शन करने वाले शिक्षक संगठनों ने इस आदेश की प्रतियां जलाईं थी. अब शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

By

Published : Dec 4, 2019, 4:23 AM IST

भोपाल।शिक्षक संगठनों को शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के फैसले का विरोध करना भारी पड़ गया है. लोक शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, जिन्होंने आदेश की प्रतियां जलाई.

शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने दिए कार्रवाई के आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा में 30% से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की परीक्षा ली थी, जिसमें पास नहीं होने पर शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी. जिसके विरोध में शिक्षक संगठनों ने विभाग के आदेश की प्रतिलिपियां जलाईं.

सरकारी आदेश की प्रति

मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने सरकार के आदेश की प्रतिलिपि जलाई है उनके खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details