भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 5 माह से स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूलों की हर एक्टिविटी ऑनलाइन हो रही है. अब स्वतंत्रता दिवस पर जहां प्रतिवर्ष स्कूलों में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ करता था, छात्र देशभक्ति गीत और नृत्य के साथ 15 अगस्त मनाते थे. वहीं इस वर्ष छात्र घर पर ही 15 अगस्त मनाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के मनोरंजन के लिए कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत शिक्षक छात्रों को 1 सप्ताह तक महापुरुषों की कहानियां सुनाएंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल अभी बंद हैं. ऐसे में 15 अगस्त पर प्रति वर्ष होने वाले कार्यक्रम इस वर्ष नहीं हो पाएंगे, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए छात्रों के मनोरंजन के लिए कहानी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है.