मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त के लिए शिक्षा विभाग की अनोखी पहल, छात्रों के लिए शुरु हुई कहानी प्रतियोगिता - हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान

छात्रों का जो उत्साह 15 अगस्त पर बना होता था, उसे बरकरार रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

Story competition started for students
छात्रों के लिए शुरु हुई काहानी प्रतियोगिता

By

Published : Aug 9, 2020, 12:52 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 5 माह से स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूलों की हर एक्टिविटी ऑनलाइन हो रही है. अब स्वतंत्रता दिवस पर जहां प्रतिवर्ष स्कूलों में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ करता था, छात्र देशभक्ति गीत और नृत्य के साथ 15 अगस्त मनाते थे. वहीं इस वर्ष छात्र घर पर ही 15 अगस्त मनाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के मनोरंजन के लिए कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत शिक्षक छात्रों को 1 सप्ताह तक महापुरुषों की कहानियां सुनाएंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल अभी बंद हैं. ऐसे में 15 अगस्त पर प्रति वर्ष होने वाले कार्यक्रम इस वर्ष नहीं हो पाएंगे, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए छात्रों के मनोरंजन के लिए कहानी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है.

जिसके तहत छात्र घर पर ही 1 सप्ताह तक महापुरुषों की कहानियां पढ़ेंगे. ये प्रतियोगिता 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों को कहानियां सुनाएंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों को किताबें वितरित कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों का योगदान भी सराहनीय है. 15 अगस्त पर स्कूलों में कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे, इसीलिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत सप्ताह भर शिक्षक छात्रों को महापुरुषों की कहानियां सुनाएंगे. इस कहानी प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है. 15 अगस्त को इसके नतीजे विभाग द्वारा ऑनलाइन ही बताए जाएंगे. मंत्री ने बताया इस तरह छात्रों का जो उत्साह 15 अगस्त पर बना होता था वो बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details