मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामले में अब ED का दखल, SIT से मांगी लेन-देन की जानकारी - अश्लील वीडियो वायरल

हनी ट्रैप मामले में एसआईटी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हो गई है. ईडी ने मामले की जांच कर रही एसआईटी से लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी है.

ed-will-now-investigate-along-with-sit-in-honeytrap-case
हनीट्रैप मामले में अब ED का दखल

By

Published : Nov 30, 2019, 3:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी में ईडी की भी एंट्री हो गई है. इस मामले में लगातार वीडियो वायरल होने और आरोपी महिलाओं द्वारा नेताओं अफसरों से करोड़ों रुपए लेने की बाते सामने आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामले में दखल दिया है और एसआईटी से लेन-देन का पूरा ब्यौरा मांगा गया है.


हनी ट्रैप मामले में एसआईटी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हो गई है. ईडी ने मामले की जांच कर रही एसआईटी से लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी है. ईडी ने हनी ट्रैप मामले में पूछा है कि आरोपी महिलाओं द्वारा नेताओं और अफसरों से कितने रुपयों का लेनदेन किया गया है और क्या इन सभी के बीच नकद राशि का लेन देन किया गया है. इस पूरे मामले में एसआईटी के सामने तथ्य आए थे कि आरोपी महिलाओं ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक अफसर से करीब 50 लाख रूपय नकद और दूसरे अफसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकद लिए हैं. लिहाजा ईडी ने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है.

हनीट्रैप मामले में अब ED का दखल


हनी ट्रैप मामले में अब तक दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. साथ ही एक आईएएस अफसर की सीडीआर रिपोर्ट और ऑडियो कॉलिंग भी सामने आई है. हालांकि अब तक भी एसआईटी ने वीडियो और ऑडियो कॉलिंग अधिकृत होने की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब ईडी की एंट्री के बाद माना जा रहा है कि कई बड़े चेहरे इस मामले में बेनकाब हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details