ED Raid In MP: भोपाल, कोलकाता और मुंबई में महादेव ऐप का नेटवर्क, एक माह तक रैकी के बाद ED ने मारा छापा - रैपिड ट्रैवल्स के नाम से संचालन
ऑनलाइन एप के जरिए सट्टेबाजी कराने वाले नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है. भोपाल से लेकर मुंबई और कोलकाता तक इसका नेटवर्क फैला है. इसके पहले इंदौर समेत दूसरे शहरों में इसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. ED Raid In MP
भोपाल, कोलकाता और मुंबई में महादेव ऐप का नेटवर्क, ईडी ने मारा छापा
भोपाल, कोलकाता और मुंबई में महादेव ऐप का नेटवर्क, ईडी ने मारा छापा
भोपाल।मोबाइल में चलने वाले वीडियो गेम और दूसरे स्पोर्ट्स गेम के जरिए पूरे देश में करोड़ों रुपए की हेराफेरी की जा रही थी. इस पूरे नेटवर्क के तार भोपाल से भी जुड़े हैं. ईडी ने इसी नेटवर्क पर शुक्रवार-शनिवार को कार्रवाई की है. ED की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का है, जोकि महादेव ऐप के नाम से तैयार किए गए नेटवर्क के जरिए अंजाम दिया जा रहा था. इसके खिलाफ ED की छापामार कार्रवाई जारी है. ED Raid In MP
रैपिड ट्रैवल्स के नाम से संचालन :यह कार्रवाई भोपाल के साथ मुंबई और कोलकाता में भी जारी है. इसमें भोपाल के जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, वह रैपिड ट्रैवल्स के नाम से संचालित हो रहा है. यह जगह आहूजा बंधुओं का ठिकाना बताई जा रही है. इस पर सर्चिंग की गई तो करोड़ों रुपयों की हेराफेरी और फ्रॉड बैंक डिटेल्स सामने आई है. जिस जगह पर यह यह कार्रवाई की गई है, वह भोपाल-इंदौर रोड पर लालघाटी के पास है. भोपाल गेट के सामने बने कृष्णांचल कॉम्पलेक्स में धीरज आहूजा और विशाल आहूजा ने रैपिड ट्रैवल्स के नाम से अपना कारोबार खोल रखा था. ED ने लालघाटी के अलावा भोपाल गेट और बैरागढ़ के अलग अलग ठिकनों पर सर्चिंग की है.
महादेव ऐप का नेटवर्क व प्रमोटर्स :ED की तरफ से बताया गया कि यह महादेव कंपनी प्रमोटर्स, कमर्शियल पार्टनर्स और फेमस सेलिब्रिटीज के लिए टिकटिंग संचालन के लिए जिम्मेदार थी. महादेव ऐप असल में एक पूरा नेटवर्क है. इसमें पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे कई लाइव गेम चलाए जाते हैं. इन्हीं के जरिए अवैध सट्टेबाजी की जाती है और यह पूरा ऐप ऑनलाइन प्लेटफार्म अवैध सट्टेबाजी एवं मनी लांड्रिंग के लिए बनाया गया है. इसके खिलाफ कोलकाता, मुंबई, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ शिकायतें मिली थीं. जब सर्चिंग की गई तो छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का नाम सामने आए. ED Raid In MP
दुबई से संचालन :ये दोनों महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर माने जाते हैं और दुबई से इसका संचालन कर रहे हैं. यह भी बताया गया कि इसका ऑनलाइन गेम का नेटवर्क भारत के अलावा पूरे एशिया में फैला है. खासकर नेपाल, बांग्लादेश इसका मुख्य केंद्र है. यह भी पता चला कि सौरभ चंद्राकर ने यूएई में फरवरी 2023 में शादी की थी और इस वेडिंग फंक्शन समारोह के लिए महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए थे. वेडिंग में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र शहर से यूएई तक ले जाने के लिए कई निजी जेट किराए पर लिए गए थे. जबकि दिखावे के लिए कई फेमस सेलिब्रिटी को बुलाया गया था. जबसे ED ने छापेमार कार्रवाई शुरू की है, तभी से रैपिड ट्रैवल्स का दफ्तर बंद है. ED Raid In MP