मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 7, 2019, 7:14 PM IST

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ ED ने की गैरजमानती वारंट जारी करने की मांग

प्रवर्तन निदेशायल ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है.

सीएम कमलनाथ और भांजा रतुल पुरी

भोपाल। प्रवर्तन निदेशायल ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है. कोर्ट ने बीते दिन रतुल पुरी की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी.


जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रतुल पुरी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर रातुल पुरी 25 बार उनके सामने पेश हो चुके हैं. जिस दिन रातुल ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की, उस दिन बुलाना गलत था. वहीं उन्होंने कहा था कि राजीव सक्सेना द्वारा दिए गए पैसे से रतुल पुरी का कोई लेना- देना नहीं है. सक्सेना हर साल 50 करोड़ से ज्यादा पैसों का लेन- देन करते हैं.


सुनवाई के दौरान ईडी ने अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि रतुल समन का जवाब नहीं देते हैं. वो आयकर विभाग के समन का भी जवाब नहीं देते. ईडी के बुलाने पर आते भी नहीं है. वहीं ईडी का ये भी कहना है कि इस मामले के जांच अधिकारी को धमकी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details