भोपाल।शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आलम यह है कि अब शादियों का सामान बिकने से ज्यादा दाह संस्कार का सामान बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण शादियां कम हो रही हैं, जिसके कारण बांस से बना हुआ सामान कम बिक रहा है. ऐसे में हमारे सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
'बांस का सामान कम बिक रहा है'
शाहपुरा रोड पर बांस खेड़ी क्षेत्र में बांस की लकड़ी का सामान बेचने वाले दुकानदार बताते हैं कि वह यहां पिछले तीन दशकों से बांस से बने डलिया, सूप, हाथ पंखा, झाड़ू समेत कई सामान बेचते आ रहे हैं. शादियों के सीजन में यह सामान ज्यादा मात्रा में बिकता है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण हमारा यह सामान कम बिक रहा है, जिसके कारण हमें उतना भी मुनाफा नहीं हो पा रहा है, जितना हमें यह सामान बनाने में लगता है.