भोपाल। प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को राहत देने वाली आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया हो सके. आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना के मौजूदा संकट से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है. मजदूरों, छोटे व्यवसायियों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसलिये प्रदेश में तुरंत ऐसी आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जाना चाहिये, जिनसे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को राहत मिल सके. प्रदेश में रोजगार के अतिरिक्त अवसर जुटाने होंगे.
छोटे व्यवसायियों को मिले राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख गरीब परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं, इन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा 32 लाख अन्य श्रेणियों के व्यक्तियों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अब छोटे व्यवसायियों, मॉल आदि में काम करने वाले कर्मचारियों, फूल एवं सब्जी उत्पादक किसानों आदि की भी चिंता करनी होगी. इनके लिए रोजगार के अवसर जुटाने होंगे. ऐसे छोटे स्व-रोजगारी, जो किसी भी योजना में सहायता के लिये पात्र नहीं हैं, उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सहायता दी जा सकती है.
महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का अच्छी तरह संचालन करती हैं, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण होता है. सीएम ने निर्देश दिये कि महिला स्व-सहायता समूहों को न केवल उनकी गतिविधियां संचालित करने के लिए ऋण दिलवाए जाएं, बल्कि उनका सामान बेचने में भी उनकी मदद की जाए.
प्रारंभ किए जाएं निर्माण कार्य