5 राज्यों में हुई EC की कार्रवाई में पिछले चुनाव से इस बार 7 गुना संपत्ति जब्त, चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा, ये रहे मध्यप्रदेश के आंकड़े
Election Commission of India Seizures Report: एमपी में एक चरण में चुनाव संपन्न हो गए हैं. लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में वोटिंग बची हुई है. ऐसे में चुनाव आयोग ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए, चुनावी प्रचार में चेकिंग दौरान पकड़ी गई संपत्ति के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें मध्यप्रदेश 5 राज्यों में तीसरे नंबर पर है, जहां बड़ी मात्रा में इन्हें सख्त चेकिंग के दौरान जब्त किया है.
भोपाल। एमपी में चुनावी वोटिंग एक चरण में 17 नवंबर को संपन्न हो गई है. अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है. सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो जाएंगे. इनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल हैं. इसमें पिछले चुनाव में पकड़ाई अवैध संपत्ति और नगदी का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले चुनाव के मुकाबले 636% गुना कीमत की सभी अवैध संपत्ति को चुनाव आयोग ने जब्त किया है. करीबन 1,760 करोड़ की संपत्ति चुनाव आयोग ने जब्त की है.
इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा नगदी समेत अवैध संपत्ति जब्त की है, उनमें मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. एमपी से चेकिंग के दौरान करीबन 323.7 करोड़ की संपत्ति इलेक्शन कमीशन ने जब्त की है.
इलेक्शन कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मध्यप्रदेश में कुल नगदी 33.72 करोड़ की बरामद की गई है. इनके अलावा 66.98 करोड़ की शराब जब्त की है. साथ ही 15.53 करोड़ का ड्रग भी जब्त किया गया है. साथ ही 84.1 करोड़ की बहुमूल्य धातु भी आयोग ने चेकिंग के दौरान जब्त की है. इनके अलावा सबसे ज्यादा मुफ्त के सामान समेत अन्य चीजें भी आयोग ने जब्त की है, इनकी कीमत करीबन 120.53 करोड़ रुपए आंकी गई है.
(अन्य चुनावी राज्यों के भी आंकड़े पढ़ें)
तेलंगाना: उनमें सबसे ज्यादा तेलंगाना में इस तरह की संपत्ति पकड़ी है. तेलंगाना में करीबन 659.2 करोड़ की अवैध संपत्ति को चुनाव आयोग ने जब्त किया है. इनमें 225.23 करोड़ कैश, 86.82 करोड़ की अवैध शराब, 103.74 करोड़ का ड्रग्स, 191.02 करोड़ की बहुमूल्य धातु और मुफ्त की चीजें और अन्य सामान 52.41 करोड़ कीमत का जब्त किया गया है.
राजस्थान: तेलंगाना के बाद सबसे ज्यादा राजस्थान में इस तरह की संपत्ति पकड़ी है. राजस्थान में करीबन 650.7 करोड़ की अवैध संपत्ति को चुनाव आयोग ने जब्त किया है. इनमें 93.17 करोड़ कैश, 51.29 करोड़ की अवैध शराब, 91.71 करोड़ का ड्रग्स, 73.36 करोड़ की बहुमूल्य धातु और मुफ्त की चीजें और अन्य सामान 341.24 करोड़ कीमत का जब्त किया गया है.
छत्तीसगढ़:तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में इस तरह की संपत्ति पकड़ी है. छत्तीसगढ़ में करीबन 76.9 करोड़ की अवैध संपत्ति को चुनाव आयोग ने जब्त किया है. इनमें 20.77 करोड़ कैश, 2.1 करोड़ की अवैध शराब, 4.55 करोड़ का ड्रग्स, 22.76 करोड़ की बहुमूल्य धातु और मुफ्त की चीजें और अन्य सामान 26.68 करोड़ कीमत का जब्त किया गया है.
मिजोरम: तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद मिजोरम इस तरह की संपत्ति पकड़ी है. मिजोरम में करीबन 49.6 करोड़ की अवैध संपत्ति को चुनाव आयोग ने जब्त किया है. इनमें 0 रुपए का कैश, 4.67 करोड़ की अवैध शराब, 29.82 करोड़ का ड्रग्स, 0 कीमत की बहुमूल्य धातु और मुफ्त की चीजें और अन्य सामान 15.16 करोड़ कीमत का जब्त किया गया है.