भोपाल। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत की थी कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में "झूठे" और "असत्यापित" बयान दिए थे.
सांवेर में प्रियंका ने दिया था बयान: बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका गांधी जब एमपी के इंदौर में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सभा करने पहुंची थीं तो, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ 'असत्यापित' और 'झूठे' बयान दिए थे. इससे जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. प्रियंका ने सवाल किया था कि "मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिसमें रोजगार मिलते थे... जिससे देश आगे बढ़ रहा था. इसका आपने क्या किया और किसको दे दिया ? मोदी बताएं किसको दिया. अपने बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया ?."