मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरी चरण का मतदान कल, प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवार की किस्मत फैसला करेंगे मतदाता

19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसकी जानकारी मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

आखिरी चरण का मतदान कल

By

Published : May 18, 2019, 11:45 PM IST

भोपाल। 19 मई को लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मध्य प्रदेश में होने जा रहे 8 लोकसभा सीटों पर मतदान की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं. 19 मई की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी.

आखिरी चरण का मतदान कल

वीएल कांताराव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्र देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा. इन 8 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 18411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन 8 लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 76 पुरुष और 6 महिलाएं हैं. वहीं 3636 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है. मतदान में गड़बड़ी और किसी भी जरूरत के हिसाब से 246 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं जो कोई भी परेशानी आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचेंगी.1157 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे. 61 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 4061 क्यूलेस मतदान केंद्र होंगे.

वीएल कांता राव ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के लिए तमाम दल अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. रविवार की सुबह 6:00 बजे मॉक पोल किया जाएगा. मॉक पोल के बाद 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 83 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, 49 राज्य रिजर्व पुलिस बल और अन्य राज्यों की सुरक्षा बल मिला कर 56 हजार सुरक्षाकर्मी मतदान के लिए तैनात रहेंगे. मतदान प्रक्रिया में करीब 10 हजार वाहन भी लगाए गए हैं. जिन वाहनों में ईवीएम मशीन ले जाई जा रही हैं उन वाहनों में जीपीएस सिस्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details