भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप झटके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घरों में रखे बर्तन अचानक गिरने लगे. जिससे रहवासियों में दहशत का माहौल है. झटके महसूस होने के बाद रहवासी डर गए और घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए.
भोपाल में अचानक हिलने लगी धरती तो गिरने लगे बर्तन, दहशत में लोग - bhopal news
राजधानी के कोलार क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. तेज धमाकों की वजह से धरती में आ रहे कंपन से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है.
पांच दिन पहले कोलार के कान्हा कुंज में भी कुछ इसी तरह के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद एक बार फिर कोलार क्षेत्र में बुधवार देर रात कोलार क्षेत्र स्थित सर्वधर्म सी सेक्टर, बंजारी क्षेत्र स्थित कॉलोनी और सागर एनक्लेव सहित दूसरी कई कॉलोनियों में झटके महसूस किए गए. तेज धमाकों की वजह से धरती में आ रहे कंपन से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है. रहवासियों ने इस बारे में नगर निगम अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मुआयना करने तक नहीं पहुंचा है .
सर्वधर्म सी सेक्टर के रहवासियों का कहना है कि सुबह 10 बजे अचानक से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद शाम और रात में भी ये झटके महसूस किये गए. भोपाल में भूकंप के झटके लगातार महसूस किये जा रहे हैं. उनकी तीव्रता बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि तेज आवाज के साथ अचानक ही धरती में कंपन सा महसूस हुआ. जिसकी वजह से सभी लोग डर गए और काफी देर तक सड़क पर ही समय व्यतीत करते रहे .