भोपाल। आज अर्थ आवर डे है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इसे भूल गई. मंत्रालय और विधानसभा पूरी तरह से लाइटों से जगमगाता रहा. कर्मचारियों और गार्ड का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई आदेश आए हैं कि लाइट बंद की जाए. सरकार के नुमाइंदों को याद नहीं रहा कि मार्च माह के आखिरी शनिवार को साल भर में एक बार अर्थ आवर डे मनाया जाता है.
अर्थ ऑवर डे को भूली सरकार, जगमगाते रहे मुख्य भवन - डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
मध्य प्रदेश सरकार अर्थ ऑवर डे को भूल गई. सरकार के मुख्य भवन मंत्रालय और विधानसभा दोनों ही जगमगाते नजर आए.
अर्थ ऑवर डे को भूली सरकार
वूमेंस डे पर महिलाओं ने संभाली मध्य प्रदेश की कमान
सन् 2007 में हुई थी शुरुआत
दरअसल इस दिन की शुरुआत वन एवं पर्यावरण संगठन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने सन् 2007 में की थी. इसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और ऊर्जा की बचत करना और इंसान के भविष्य को बेहतर बनाना था.