भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के 12th टॉपर छात्राओं के साथ ही इस बार पहली बार छात्रों को भी ई-स्कूटी देने की घोषणा की है. मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में सीएम शिवराज ने कहा कि "इस साल हम 10वीं-12वीं के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे. हायर सेकेंडरी में जो बेटी स्कूल टॉपर हुई है उसे ई-स्कूटी दी जाएगी. लेकिन, आज मैं सोच रहा हूं कि अब बेटों को भी दे डालूं. हम यह तय करते हैं कि हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर छात्र को भी ई-स्कूटी दी जाएगी.
यूपीएससी के छात्रों से बोले शिवराज:भोपाल के रविंद्र भवन में 10वीं-12वीं के टॉपर्स और UPSC में सिलेक्टेड मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स को सीएम शिवराज ने मंगलवार को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश के बहुत कम बच्चे UPSC में सिलेक्ट होते थे. इस बार 53 बच्चे चयनित हुए हैं और यह ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है आगे और भी बच्चे सफलता हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि "आपका जीवन अनुष्ठान है, मौज मस्ती भी करें वह भी जीवन का अंग है. लेकिन निर्णय लें और आगे बढ़ने का प्रयास करें. आप सब के पास बुद्धि है, सफलता प्राप्त करें. सार्थक मानव जीवन जीना है तो उसके लिए देश के हित में काम करें. पैसा कमाना है तो प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं, लेकिन आपको गरीबों के लिए कैसे काम करना है ये देखना जरूरी है." गीता की बात बताते हुए शिवराज ने कहा कि "कृष्ण ने अर्जुन को बताया की सबको अपना मानो. अहंकार शून्य होना चाहिए. बाधाओं से विचलित न हो और राह निकालने की कोशिश करें. धैर्य के साथ सोचो फिर उसको बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना चाहिए."