मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dynasty Politics in MP: पंचायत चुनाव में वंशवाद का बोलबाला! जानिए कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के किन रिश्तेदारों ने ठोकी ताल - मध्य प्रदेश में महापौर चुनाव

MP में कद्दावर नेताओं के नाते रिश्तेदारों ने पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं लिहाजा इसके बहाने पार्टी लाइन से बचकर अपने अपने करीबियों को टिकट बांटने और चुनाव लड़ाने की होड़ लगी है. जानिए आखिर वो कौन से बड़े नेता हैं कांग्रेस और बीजेपी में जिनके घर परिवार के लोग चुनावी में रण में कूद हैं? हालत यह है कि अब शिवराज के मंत्री के परिजन भी आमने सामने खड़े हैं.

पंचायत चुनाव में वंशवाद का बोल बाला
Dynasty Politics in MP

By

Published : Jun 8, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 3:07 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में परिवारवाद और वंशवाद को लेकर पिछले काफी अर्से से जिरह छिड़ी हुई है मगर तमाम दिशा निर्देशों को दरकिनार करते हुए दोनों ही दलों भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के नाते-रिश्तेदारों ने पंचायत चुनाव में ताल ठोक दी है. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वैसे यह चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं और गांव की सरकार में प्रभावशाली नेताओं के परिजन अपनी ताकत को और बढ़ाने में लग गए हैं. अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती की बहू नामांकन कर चुकी हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे और कई मंत्रियों के नाते रिश्तेदार भी नामांकन भर चुके हैं.

जेपी नड्डा का बात कौन नहीं मान रहा: उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जब मध्य प्रदेश का दौरा हुआ तो उन्होंने परिवारवाद के खिलाफ तय नीति का हवाला दिया था. नामांकन भरने के बाद सामने आए ब्यौरे के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह की पत्नी अमिता सिंह लोधी ने टीकमगढ़ जिले से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा है. लोधी भाजपा के विधायक हैं. ठीक इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम ने रीवा जिला पंचायत के वार्ड 27 से और उनके भतीजे पद्मेश गौतम ने भी इसी वार्ड से नामांकन पत्र भरे है.

खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कह दी ऐसी बात..

शिवराज के दो मंत्री आमने सामने:राज्य में सबसे रोचक स्थिति सागर जिले में है जहां के दो मंत्रियों भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदारों ने नामांकन भरा है. भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक बामोरा और राजस्व मंत्री राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह ने नामांकन जमा किया है. इसी तरह मंत्री विजय शाह के पुत्र दिव्यादित्य ने भी नामांकन पत्र भरा है. नामांकन भरने वालों पर गौर किया जाए तो निवाड़ी के विधायक अनिल जैन की पत्नी ने जनपद सदस्य के लिए नामांकन भरा है तो राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल की बहू तारा पटेल ने भी सतना जिले से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा है. इसके अलावा पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के पुत्र पुष्पराज बागरी भी पंचायत चुनाव के मैदान में है इसके अलावा टीकमगढ़ के विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की दो बहनों ने जनपद पंचायत के लिए नामांकन पत्र भरे हैं.

लिस्ट में कुछ नाम और भी हैं: इसी तरह बड़वानी से मंत्री प्रेम सिंह के बेटे बलवंत सिंह पटेल, पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य की बहू कविता, बड़वानी कांग्रेस विधायक ग्यासी लाल रावत के बेटै राकेश रावत ने भी नामांकन भरा है. बुरहानपुर से विधायक सुरेंद्र सिंह की पत्नी जयश्री सिंह ने जिला पंचायत के सदस्य के लिए नामांकन भरा. दमोह से पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया की बहू ममता सरपंच पद की उममीदवार हैं.

Last Updated : Jun 8, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details