भोपाल। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण 2 साल दशहरे के आयोजन फीके रहे हैं. इस बार भी दशहरा पर होने वाले रावण दहन के कार्यक्रमों (Ravan Dahan Program) में कोरोना वायरस की झलक साफ दिखाई दे रही है. राजधानी भोपाल में कई जगह कोरोना वैक्सीन रूपी तीर से रावण का दहन होगा तो कहीं पर रावण मास्क पहने लोगों को जागरुकता का संदेश देते नजर आएगा. इसके साथ ही भोपाल में बुराई के प्रतीक रावण का कद भी घट गया है. बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में तो इस बार सबसे छोटा केवल 11 फीट के रावण का दहन होगा.
वैक्सीन से होगा रावण वध .
टीटी नगर की नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि इस बार वैक्सीन रूपी बाण से रावण दहन किया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर राम और लक्ष्मण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर वैक्सीन रूपी तीर चलाएंगे.
मास्क के जरिए रावण देगा जागरूकता संदेश
जनश्री लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति ने बताया कि कलियासोत मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम में रावण मास्क पहनाकर जागरूकता का संदेश देगा. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था रहेगी. लोगों को गेट पर ही मास्क का वितरण किया जाएगा. प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन में कोविड-19 का भी दहन होगा.