मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dussehra 2021: भोपाल में कोरोना के रावण का वैक्सीन रूपी बाण से होगा वध - ETV bharat News

भोपाल में प्रशासन ने इस बार वैक्सीन रूपी बाण से कोरना के रावण का दहन किया जाएगा. कई जगह पर मास्क लगाकर जागरुकता का संदेश भी देगा. दरअसल 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण भोपाल में रावण दहन पर प्रतिबंध था. इस साल प्रशासन ने गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रावण दहन की इजाजत दी है.

Ravan Dahan in Bhopal
भोपाल में रावण दहन

By

Published : Oct 14, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 9:40 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण 2 साल दशहरे के आयोजन फीके रहे हैं. इस बार भी दशहरा पर होने वाले रावण दहन के कार्यक्रमों (Ravan Dahan Program) में कोरोना वायरस की झलक साफ दिखाई दे रही है. राजधानी भोपाल में कई जगह कोरोना वैक्सीन रूपी तीर से रावण का दहन होगा तो कहीं पर रावण मास्क पहने लोगों को जागरुकता का संदेश देते नजर आएगा. इसके साथ ही भोपाल में बुराई के प्रतीक रावण का कद भी घट गया है. बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में तो इस बार सबसे छोटा केवल 11 फीट के रावण का दहन होगा.

भोपाल में रावण दहन

वैक्सीन से होगा रावण वध .

टीटी नगर की नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि इस बार वैक्सीन रूपी बाण से रावण दहन किया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर राम और लक्ष्मण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर वैक्सीन रूपी तीर चलाएंगे.

मास्क के जरिए रावण देगा जागरूकता संदेश

जनश्री लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति ने बताया कि कलियासोत मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम में रावण मास्क पहनाकर जागरूकता का संदेश देगा. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था रहेगी. लोगों को गेट पर ही मास्क का वितरण किया जाएगा. प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन में कोविड-19 का भी दहन होगा.

तैयार हैं मास्क पहने रावण के पुतले

राजधानी के लिंक रोड नंबर-3 पर बिक रहे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को कारीगरों ने मास्क पहनाया है. कारीगर गोटू लाल बंसल ने बताया कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को कोरोना महामारी से बचाव का संदेश देने के लिए मास्क लगाया गया है. जिससे जनता का बचाव हो सके.

लगातार घट रहा रावण का कद

राजधानी भोपाल में बुराई के प्रतीक रावण की ऊंचाई लगातार घटती जा रही है. 2019 में अरेरा दशहरा उत्सव समिति बिट्टन मार्केट ने 62 फीट ऊंचाई का रावण बनाया था. 2020 में इसकी ऊंचाई केवल 12 फीट रह गई है. इस साल 11 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा.

रावण के पुतले की ऊंचाई

  • छोला दशहरा मैदान- 40 फीट, कार्यक्रम में शामिल हो सकते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • कलियासोत नेहरू नगर- 51 फीट
  • कोलार- 15 फीट
  • टीटी नगर- 51 फीट
  • अशोका गार्डन- 51 फीट
  • बिट्टन मार्केट- 11 फीट
Last Updated : Oct 14, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details