भोपाल। राजधानी में जारी लाॅकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी लोग प्रशासन के नियमों का लगातार पालन कर रहे हैं और घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों को जरूरत की चीजों की उपलब्धता के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया है, जो काफी कारगर साबित हो रहा है. जिसके चलते गुरुवार को 11,097 घरों में जरूरी समानों की होम डिलेवरी की गई. इस तरह से अब तक 02 लाख 13 हज़ार से अधिक शहर वासियों के घरों में होम डिलीवरी की जा चुकी है.
लाॅकडाउन के दौरान घरों तक पहुंचाया जा रहा जरूरी समान, अब तक की गई कुल 2 लाख होम डिलेवरी
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी जा रही है. ऐसे में होम डिलेवरी के माध्यम से लोगों को जरूरी समान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ये सुविधा कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रिटेल स्टोर/ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से दी जा रही है. इसके लिए खाद्य विभाग किराना दुकानदारों को ऑनलाइन होम डिलीवरी करने के लिए प्रेरित कर रहा है. साथ ही जोमेटो, स्विगी, किराना, उड़ान आदि e-कॉमर्स कंपनी भी सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं. वहीं होम डिलेवरी की प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं होम डिलेवरी में लगे कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे इस संक्रमण को रोका जा सकेगा.