भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कोलार में निजी मॉल के सामने डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर है, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रेत से भरे डंपर को जब्त कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कोलार पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे नगर निगम के सफाई कर्मी बैरागढ़ और चिचली निवासी गोविंद, लक्ष्मीबाई और पिंकी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. वह कोलार में डी-मार्ट मॉल के पास पहुंचे तो पीछे से डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया.