भोपाल :राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक बाइक सवार महिला की बाइक से गिरने के बाद पीछे से आ रहे डंपर से कुचलने से मौत हो गई. बाइक में महिला का बेटा और पति भी था.
बेटे को आई चोट अस्पताल में कराया गया भर्ती
भोपाल :राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक बाइक सवार महिला की बाइक से गिरने के बाद पीछे से आ रहे डंपर से कुचलने से मौत हो गई. बाइक में महिला का बेटा और पति भी था.
बेटे को आई चोट अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना बीती रात्रि की है. जब किसी रिश्तेदार के यहां पूरा परिवार बैरागढ़ चीचली घूमने गया था जो कोटरा में रहता है और वहां से लौट रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई और महिला सड़क पर गिर गई और उसके ऊपर तेज रफ्तार डंपर कुचलकर निकल गया, वहीं उसके 9 वर्षीय बेटे को भी गंभीर चोट आई हैं. टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर लेकर भागने लगा, हालांकि पुलिस के पीछे करने पर चुना भट्टी के पास डंपर को जब्त कर लिया गया है.
रेत माफियाओं के चलते डंपर का आना जाना रहता है जारी
राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रेत माफियाओं के चलते डंपर अवैध रूप से आते जाते रहते हैं और लगातार माइनिंग विभाग द्वारा उनकी चेकिंग भी की जाती है. लेकिन उसी दौरान उन पर चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता है. उसके बावजूद भी डंपर शहर में प्रवेश करते हैं और कोलार क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है.