भोपाल।अप्रैल में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते ज्वेलरी मार्केट में निराशा का माहौल है. हालात यह हो गए हैं कि ग्राहकों ने अपनी परचेज लिमिट भी घटा दी है. कारोबारियों के मुताबिक पिछले सीजन से इस बार सोने की कीमतों में 4000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं चांदी भी 6000 से 8000 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शादियों के सीजन के चलते यदि कीमतों में और बढ़ोतरी नहीं हुई, तो लोग खरीदारी जरूर करेंगे. (marriage season in mp)
पिछले सीजन से महंगा हो गया सोनाःभोपाल सर्राफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है कि सोने चांदी की बढ़ती कीमतों का असर बिक्री पर देखने को मिल रहा है. अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष चैत्र वैशाख के इसी सीजन में सोने का भाव 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ करता था, जो अब बढ़कर 52 हजार को पार कर गया है. (mp gold rate)
आसमान छू रही चांदीःवहीं चांदी भी पिछले सीजन में 60000 से 62000 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 68000 से 70000 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है. अग्रवाल का कहना है कि भाव का असर बाजार पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है. ग्राहक भी खरीदारी करने से हिचक रहे हैं. जिन का बजट 10 हजार रुपये ज्वेलरी पर खर्च करने का होता था. उन्होंने अब उसको घटाकर 8000 रुपये तक कर दिया है. (mp silver rate)