मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में दिख रहा उत्तरी हवाओं का असर, आने वाले दिनों में हो सकती है हल्की बारिश - भोपाल में हो सकती है हल्की बारिश

भोपाल समेत आस-पास के इलाकों में उत्तरी हवाओं से बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने की संभावना है.

due to northern winds light rain can occur
कुछ दिनों में हो सकती है हल्की बारिश

By

Published : Dec 5, 2019, 8:07 PM IST

भोपाल। पूरे प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि प्रदेश के आस-पास के इलाकों में बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर समेत आस-पास इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

कुछ दिनों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में मौसम में गिरावट है. इस वजह से सर्द हवाओं का रूख देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके प्रभाव से राजधानी और प्रदेश के आसपास के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की भी आशंका बनी हुई है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक न्यूनतम तापमान उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है. साथ ही हवाएं भी 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details