मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस के इंतजार में बच्चे ने तोड़ा दम, पिता ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप - bhopal

भोपाल में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के चलते एक कैंसर पीड़ित बच्चे की मौत हो गई. जिस पर मृतक के पिता ने एंबुलेंस का संचालन करने वाली निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कंपनी के मीडिया प्रभारी तरुण सिंह

By

Published : Oct 21, 2019, 8:50 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बच्चे के पिता ने 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एक निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके चलते बच्चा इलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई.

समय पर 108 नहीं पहुंचने पर कैंसर पीड़ित बच्चे की हुई मौत

गौहर गंज निवासी राजेश नागर का बेटा कैंसर से पीड़ित था. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट करना था. जिसके लिए राजेश ने 108 पर कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई.

कंपनी के मीडिया प्रभारी तरुण सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से केस लेने के लिए मना नहीं किया गया. सिर्फ इतना पूछा गया था कि जिस अस्पताल में आप बच्चे को शिफ्ट कर रहे हैं, क्या वहां पर वेंटिलेटर की व्यवस्था है. बच्चे के पिता का सिर्फ एक ही बार कॉल आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details