भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बच्चे के पिता ने 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एक निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके चलते बच्चा इलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई.
एंबुलेंस के इंतजार में बच्चे ने तोड़ा दम, पिता ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप - bhopal
भोपाल में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के चलते एक कैंसर पीड़ित बच्चे की मौत हो गई. जिस पर मृतक के पिता ने एंबुलेंस का संचालन करने वाली निजी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
गौहर गंज निवासी राजेश नागर का बेटा कैंसर से पीड़ित था. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट करना था. जिसके लिए राजेश ने 108 पर कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई.
कंपनी के मीडिया प्रभारी तरुण सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से केस लेने के लिए मना नहीं किया गया. सिर्फ इतना पूछा गया था कि जिस अस्पताल में आप बच्चे को शिफ्ट कर रहे हैं, क्या वहां पर वेंटिलेटर की व्यवस्था है. बच्चे के पिता का सिर्फ एक ही बार कॉल आया था.