भोपाल।राजधानी में पुलिस (Bhopal Police) का एक जवान को उसकी मूंछों की वजह से निलंबित कर दिया गया. पुलिस विभाग में प्रदेश पुलिस में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का एक जवान राकेश राणा (Rakesh Rana mustache bhopal)ने अपनी मूंछें विशेष आकार की कटवा रखी है. जवान राकेश राणा एसएएफ में ड्राइवर हैं. वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपेरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर था. उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं. उसे अफसरी रौब के साथ मूंछ और बाल कटवाने का हुक्म दिया तो उसने मूंछ कटवाने से मना कर दिया. फिर क्या था, साहब ने उसके अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया.
मूंछ कटवाने के लिए कभी मिलता था भत्ता
पुलिस के जवान ने कहा कि मैं राजपूत परिवार से हूं और निलंबन स्वीकार है पर मूंछें नहीं कटवाउंगा. मध्य प्रदेश पुलिस के जवान को केवल इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसकी मूछें उसके टर्नआउट के अनुसार फिट नहीं दिख रहीं थीं. जबकि एक समय मध्य प्रदेश पुलिस में मूंछ वाले जवानों की विशेष कदर होती थी. मूंछों की देखरेख के लिए विशेष भत्ता मिलता था. मगर आज मध्य प्रदेश पुलिस के एक जवान को अपनी मूंछों की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उसके अफसरों को अपनी मूंछों पर ताव देना रास नहीं आया. उसे सस्पेंड (policeman suspended for mustache in bhopal) कर दिया गया है. मगर उसकी भी जिद्द है कि वह मूंछों को नहीं कटवाएगा.