मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के पुलिसकर्मी को अभिनंदन जैसी मूंछ रखना पड़ा भारी, डिपार्टमेंट ने किया सस्पेंड - भोपाल न्यूज

भोपाल में पुलिस के जवान को मूंछ रखने के लिए निलंबित कर दिया. वहीं जवान ने अपना निलंबन स्वीकार किया है, लेकिन मूंछें (Rakesh Rana mustache bhopal) कटवाने से इनकार कर दिया.

Rakesh Rana mustache bhopal
राकेश राणा की मूंछें

By

Published : Jan 9, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 5:35 PM IST

भोपाल।राजधानी में पुलिस (Bhopal Police) का एक जवान को उसकी मूंछों की वजह से निलंबित कर दिया गया. पुलिस विभाग में प्रदेश पुलिस में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का एक जवान राकेश राणा (Rakesh Rana mustache bhopal)ने अपनी मूंछें विशेष आकार की कटवा रखी है. जवान राकेश राणा एसएएफ में ड्राइवर हैं. वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपेरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर था. उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं. उसे अफसरी रौब के साथ मूंछ और बाल कटवाने का हुक्म दिया तो उसने मूंछ कटवाने से मना कर दिया. फिर क्या था, साहब ने उसके अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया.

राकेश राणा की मूंछें

मूंछ कटवाने के लिए कभी मिलता था भत्ता
पुलिस के जवान ने कहा कि मैं राजपूत परिवार से हूं और निलंबन स्वीकार है पर मूंछें नहीं कटवाउंगा. मध्य प्रदेश पुलिस के जवान को केवल इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसकी मूछें उसके टर्नआउट के अनुसार फिट नहीं दिख रहीं थीं. जबकि एक समय मध्य प्रदेश पुलिस में मूंछ वाले जवानों की विशेष कदर होती थी. मूंछों की देखरेख के लिए विशेष भत्ता मिलता था. मगर आज मध्य प्रदेश पुलिस के एक जवान को अपनी मूंछों की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उसके अफसरों को अपनी मूंछों पर ताव देना रास नहीं आया. उसे सस्पेंड (policeman suspended for mustache in bhopal) कर दिया गया है. मगर उसकी भी जिद्द है कि वह मूंछों को नहीं कटवाएगा.

बीहड़ का रॉबिनहुड! एक फौजी क्यों बन गया चंबल का सबसे खूंखार डाकू, 23 हत्याएं और 500 किडनैपिंग का रिकॉर्ड

राकेश राणा का कहना है कि राजपूत परिवार से और पुलिस डिपार्टमेंट में काफी अधिकारियों ने मूंछें रख रखी हैं पर यदि मैं साहब के पास एक साल से सेवाएं दे रहा हूं. इससे पहले साहब ने मुझे कभी नहीं टोका. अपने निलंबन की बात पर राकेश राणा ने कहा कि मूंछें उनके लिए स्वाभिमान का विषय है. वह निलंबन स्वीकार करेंगे पर मूंछें नहीं कटवाएंगे.

Last Updated : Jan 9, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details