मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में भारी बारिश का कहर जारी, 22 जिलों में अलर्ट घोषित - भारी बारिश

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने तेज बारिश को देखते हुए 22 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

भारी बारिश का दौर जारी

By

Published : Sep 15, 2019, 10:28 AM IST

भोपाल। प्रदेश भर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं राजधानी में भी हाल-बेहाल है. अब तक सामान्य से 86 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
प्रदेश में अब तक सामान्य से 33 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. अब तक 1164.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जलमग्न की स्थिति सबसे ज्यादा मंदसौर और सीधी में देखी जा चुकी है.

22 जिलों में अलर्ट जारी
भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 22 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 24 घंटे के भीतर 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताी जा रही है. वहीं देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, गुना, शिवपुरी, खरगौन, बड़वानी, खंडवा, श्योपुर और बुराहनपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details