भोपाल। एक ओर कोरोना अपना आतंक मचाए हुए है, तो दूसरी ओर लोग आर्थिक संकट के चलते आत्महत्या तक कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में बीते दिन बड़े तालाब में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अब अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के बल्लभ नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है.
निजी संस्थान में करती थी काम
युवती निजी संस्थान में नौकरी करती थी.युवती का कुछ साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था. वह अपने तीन बच्चों के साथ ही रहती थी. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते उसकी नौकरी चली गई. आर्थिक तंगी के चलते युवती ने आत्महत्या कर ली.
कोरोना का साइड इफेक्ट: भोपाल में आर्थिक तंगी के चलते युवती ने किया सुसाइड - भोपाल
कोरोना काल में आर्थिक तंगी भी लोगों की जान ले रही है. ताजा मामला भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के बल्लभ नगर नगर में आर्थिक परेशानी के कारण एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
![कोरोना का साइड इफेक्ट: भोपाल में आर्थिक तंगी के चलते युवती ने किया सुसाइड due-to-corona-women-hang-herself-in-bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11501649-thumbnail-3x2-bpl.jpg)
आर्थिक तंगी के चलते युवती ने किया सुसाइड
कोरोना काल में बढ़े सुसाइड के मामले
कुछ दिन पहले इसी तरह कोरोना कर्फ्यू में एक युवक का भी धंधा ठप हो गया था . युवक ने बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.गोताखोरों की मदद से युवक को बचा लिया गया .