मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: कोरोना के चलते शनिवार और रविवार को बंद रहेगा वन विहार नेशनल पार्क - Corona infection bhopal

शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वन विहार नेशनल पार्क अब अगले आदेश तक शनिवार और रविवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. साथ ही अन्य दिनों में नियमों का पालन करना होगा.

Van Vihar National Park will remain closed on Saturday and Sunday
शनिवार और रविवार बंद रहेगा वन विहार नेशनल पार्क

By

Published : Aug 6, 2020, 9:16 AM IST

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्टिंग कर रहा है जिससे मामलों में तेजी आ रही है, वहीं इससे पहले संक्रमण को देखते हुए शहर में 10 दिन का लॉकडाउन भी लगाया गया था जो खत्म हो चुका है. जिसके बाद फिर से संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, वहीं लोग भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

वहीं शहर में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब वन विहार नेशनल पार्क को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वन विहार की ओर से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के तहत जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान आगामी आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को पर्यटकों के लिए बंद किया जाएगा.

साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को छोड़कर वनविहार पर्यटकों के लिए सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान सभी पर्यटकों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथों को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा.

इसके अलावा वन विहार में जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर भी लगाए जाएंगे. साथ ही वन विहार के मुख्य द्वार पर हर आने वाले पर्यटक की जांच की जा रही है, थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं उनका हर हाल में पालन करना है. बता दें कि एक माह पहले वन विहार में तैनात गार्ड कोरोना संक्रमित हो गया था, जिसके बाद से ही वन विहार में पूरी गंभीरता के साथ नियमों का पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details