भोपाल। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के चलते एकेडमिक और भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. कोरोना के चलते पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं एकेडमिक एग्जाम की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है. मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं माह के आखिर से प्रस्तावित हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण के चलते इसको भी और आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी कलेक्टरों से चर्चा के बाद लेंगे.
कोरोना का इन परीक्षाओं पर संकट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छह अप्रैल को होने वाला पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा को भी आगामी आदेश तक के लिए टाल दिया गया है. लंबे समय से इस भर्ती परीक्षा की राह देखते रहे युवाओं की राह में कोरोना रोड़ा बन कर सामने आ गया है. परीक्षा के आवेदन को लेकर ही पहले दो बार तारीख बढ़ाई गई थीं. हालांकि अब परीक्षा कब होगी कुछ नहीं कह सकते.
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के अभी तक नहीं हुए एग्जाम
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 के एग्जाम भी अभी तक नहीं हो सके हैं. इसके लिए आवेदन पिछले साल जून 2020 तक भरे गए थे. कोरोना के चलते लगातार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ रही है. व्यापम के अधिकारियों के मुताबिक जल्दी इसकी तारीख घोषित की जाएंगी. वहीं प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट के एग्जाम की तारीख भी जल्द घोषित की जाएंगी. इसके फॉर्म जुलाई 2020 में भरे गए थे.