मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षाओं पर कोरोना का संकट: कई एग्जाम टले, बोर्ड परीक्षाओं पर भी संशय

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के चलते एकेडमिक और भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. ऐसे में कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी गई हैं.

board exam
बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 4, 2021, 5:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के चलते एकेडमिक और भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. कोरोना के चलते पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं एकेडमिक एग्जाम की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है. मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं माह के आखिर से प्रस्तावित हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण के चलते इसको भी और आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी कलेक्टरों से चर्चा के बाद लेंगे.

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

कोरोना का इन परीक्षाओं पर संकट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छह अप्रैल को होने वाला पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा को भी आगामी आदेश तक के लिए टाल दिया गया है. लंबे समय से इस भर्ती परीक्षा की राह देखते रहे युवाओं की राह में कोरोना रोड़ा बन कर सामने आ गया है. परीक्षा के आवेदन को लेकर ही पहले दो बार तारीख बढ़ाई गई थीं. हालांकि अब परीक्षा कब होगी कुछ नहीं कह सकते.

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के अभी तक नहीं हुए एग्जाम
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 के एग्जाम भी अभी तक नहीं हो सके हैं. इसके लिए आवेदन पिछले साल जून 2020 तक भरे गए थे. कोरोना के चलते लगातार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ रही है. व्यापम के अधिकारियों के मुताबिक जल्दी इसकी तारीख घोषित की जाएंगी. वहीं प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट के एग्जाम की तारीख भी जल्द घोषित की जाएंगी. इसके फॉर्म जुलाई 2020 में भरे गए थे.

अभी कई एग्जाम बाकी
डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस एग्जाम की तारीख भी जल्द घोषित होंगी. इसके आवेदन 13 जुलाई 2020 को भरे गए थे. प्री वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस एग्जाम की तारीख भी अभी तक घोषित नहीं हो सकी हैं. प्री स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 की परीक्षा भी अब तक नहीं हो सकी हैं.

बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है. कोरोना को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन करते हुए दसवीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल और हाई सेकेंडरी की परीक्षाएं एक मई से निर्धारित की गई थीं. कोरोना को देखते हुए इसमें एक बार फिर बदलाव का विचार चल रहा है. हालांकि इसे लेकर मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को सभी कलेक्टरों से चर्चा करेंगे. उसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

नया शैक्षणिक सत्र: एक अप्रैल से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल, तय समय पर होंगे बोर्ड एग्जाम

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी टलीं
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहीं यूजी और पीजी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने यह निर्णय बीयू के दो दर्जन कर्मचारी अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद लिया है. यह परीक्षाएं अब मई माह में आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details