भोपाल। शहर के अशोका गार्डन इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पत्नी से विवाद के चलते उसे कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार कर घायल कर दिया. इस झगड़े की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला बेहोश होकर पड़ी हुई थी.वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विवाद के चलते की पत्नी पर किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत - Ashoka Garden police station area news
भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद के बाद, पत्नी की मौत होने का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान पति ने महिला के सर पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार किया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
![विवाद के चलते की पत्नी पर किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत Due to controversy husband killed his wife in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5381822-thumbnail-3x2-mm.jpg)
मृत महिला, आरोपी जसवंत सिंह गुर्जर के साथ पहले रिलेशनशिप में थी और तीन महीने पहले ही शादी की थी. वहीं आपको बता दें कि महिला के दो बच्चे थे और महिला के पहले पति की मौत तीन साल पहले हो गई थी, जिसके चलते महिला ने जसवंत सिंह गुर्जर के साथ शादी कर ली थी. बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से महिला के सर पर दो बार वार किए, जिसके चलते महिला की मौत हो गई और खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने ही आएगा. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.