मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल CID में पदस्थ DSP की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री-गृह मंत्री ने दुख जताया - Corona warrior bhopal

DSP Premprakash Gautam
DSP प्रेमप्रकाश गौतम

By

Published : Jul 18, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 1:36 PM IST

13:15 July 18

DSP प्रेमप्रकाश गौतम के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख

भोपाल CID में पदस्थ DSP की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री-गृह मंत्री ने दुख जताया

12:16 July 18

भोपाल CID में पदस्थ DSP की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री-गृह मंत्री ने दुख जताया

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस महकमा शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था. लगातार पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो रहे हैं और अब एक कोरोना योद्धा की मौत भी राजधानी भोपाल में हो गई है.

राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ब्रांच में पदस्थ डीएसपी पीपी गौतम कोरोना संक्रमित थे, देर रात उनकी मौत हो गई. कोरोना योद्धा डीएसपी पीपी गौतम सीआईडी मुख्यालय में विजिलेंस और विधानसभा संबंधित काम देखते थे, कुछ दिनों पहले ही सर्दी-खांसी होने पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि डीएसपी गौतम को पहले से हाइपरटेंशन की शिकायत थी और उनकी एंजियोग्राफी भी हो चुकी थी.

मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग के कोरोना योद्धा की ये तीसरी मौत है, इससे पहले इंदौर और उज्जैन के टीआई की कोरोना से मौत हो चुकी है. राजधानी भोपाल में कोरोना वॉरियर के निधन का ये पहला मामला है. डीएसपी के निधन पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details