मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, खुलेआम बदमाशों ने बेल्ट से की पिटाई - bhopal

राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने के बाद नशे में धुत बदमाशों द्वारा आम लोगों की बेवजह पिटाई करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस आला अधिकारी 2500 पुलिसकर्मियों के मैदान में तैनात होने का दावा कर रही है.

Drunken miscreants beat passers by belt in bhopal
बदमाशों ने बेल्ट से की पिटाई

By

Published : Oct 20, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 2:58 PM IST

भोपाल।राजधानी में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. पुलिस लगातार त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं की डिंगे हांक रही है, और पुलिस आला अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने 2,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मैदान पर तैनात किया है, जिससे की राजधानी में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं दूसरी ओर हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने के बाद नशे में धुत बदमाशों द्वारा आम लोगों की बेवजह पिटाई करने का मामला सामने आया है.

बदमाशों ने बेल्ट से की पिटाई

भोपाल के सबसे पॉश इलाका बीजेपी कार्यालय के सामने वाइन शॉप की दुकान पर शराब पीने के बाद बदमाश खुले आम लोगों से झगड़े कर आम लोगों की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. जिले के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने शराब पीने के बाद नशे में धुत कर आने जाने वाले लोगों की बेवजह पिटाई कर दी. वहीं ऑटो में बैठी महिलाओं पर भी बेल्ट चलाएं और मारपीट की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details