भोपाल।राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में दो साल के मासूम को एक युवक ने शराब पिलाने का मामला सामने आया है. शराब पिलाने के बाद मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत आरोपी संदिप भाटिया उर्फ छोटू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.
शराबी ने दो वर्ष के बच्चे को पिलाई शराब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अशोका गार्डन इलाके के रुपनगर में एक शराबी युवक ने पड़ोस में रहने वाले पौने दो साल के बच्चे को शराब पिला दी. पुलिस ने मासुम के परिजन की शिकायत पर जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
नदियों, तालाबों के जरिए हो रही शराब की तस्करी: पुलिस ने लगाया पहरा
- पड़ोस में रहने वाले बदमाश ने पिलाई शराब
दरअसल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के रुपनगर में रहने वाले संदिप भाटिया उर्फ छोटू लंगड़ा ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे छोटू अपने पड़ोसी के पौने दो साल के लड़के को खिलाने के बहाने से साथ ले गया और उसे जबरन शराब पिला दी. मासूम की हालत बिगड़ते देख छोटू उसे उसकी मां के पास छोड़कर फरार हो गया. मासूम ने जब उल्टियां की तब शराब पिलाने का खुलासा हुआ. परिजन मासूम को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए कमला नगर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने छोटू उर्फ लंगड़ा के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज उसको गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अरोपी भी शराब पीने का आदि है. उसके आतंक से आसपास के लोग परेशान भी है.