भोपाल। राजधान भोपाल के रायसने रोड पर रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कार सवार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है.
भोपाल में नशे में चूर कार चालक ने मारी टक्कर टक्कर मारकर कार पलटी, कार सवार से मारपीट :अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जेके रोड पर एक पलटी हुई मिली. इसके मालिक का नाम स्वामी तरूण वायकर है. भीड़ ने उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस उसे सुरक्षित निकालकर थाना पिपलानी लेकर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जाम हटाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये कार कई लोगों को टक्कर मारकर पलटी. लोगों का कहना है कि कार चालक शराब का नशा किए था.
दिल दहलाने वाला वीडियो, ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा
घायलों को एम्स में भर्ती कराया :कार की टक्कर से घायल होने वाले अस्पताल पहुंचे. एम्स में शैलेन्द्र श्रीवास उम्र 40 साल, आरती श्रीवास उम्र 37 साल, अमिता श्रीवास उम्र 05 साल, शान श्रीवास उम्र ढाई साल सभी निवासी खजूरी कला पिपलानी घायल हैं, जिनकी हालात खतरे से बाहर है. पुलिस ने उनसे पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली. कार चालक आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने हमीदिया अस्पताल भोपाल रवाना किया गया है. बताया जाता है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टीं नही हो सकी. (Drunk car rider in Bhopal) (Car rider hit two wheelers) (Three peoples injured)