भोपाल। आज रात 12 बजे से ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आहवान पर लाखों पहिए थम जाएंगे. ट्रांसपोर्टरों ने चक्काजाम कर हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है. ट्रांसपोर्ट अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 अगस्त से 12 अगस्त तक हड़ताल करने का ऐलान किया है. आज रात से भोपाल सहित पूरे प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा वाहन बंद रहेंगे.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट की मांग
1. RTO सीमाओं के चेक पोस्ट खत्म किए जाएं.
2. डीजल पर वेट कम किया जाए और रोड टैक्स में 6 महीनों की छूट दी जाए.
3. सभी ड्राइवरों के कोविड बीमा किए जाने की भी मांग की है.
बता दें कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से बातचीत कर रहा है, लेकिन सरकार इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हालांकि स्थानीय यात्री बसें कोरोना महामारी के चलते पहले से ही बंद हैं. बसों का संचालन नहीं होने से वाहन मालिकों सहित ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्लीनर और ड्राइवर ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी करने का मामला भी पहले सामने आ चुका है. फिलहाल देखना होगा कि हड़ताल से सरकार वाहन चालकों की मांगों को पूरी करती है या नहीं.