मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर और क्लीनर कंपनी का माल लेकर हुए फरार, पुलिस ने दर्ज की शिकायत - Driver and conductor absconding with goods in Bhopal

क्लीनर और ड्राइवर ने मिलकर कंपनी के माल को बेच दिया और गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने जांच के बाद अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Ashoka Garden Police Station
अशोका गार्डन थाना

By

Published : Jun 13, 2021, 10:54 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक अमानत में खयानत का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बात करें तो क्लीनर और ड्राइवर ने मिलकर कंपनी के माल को बेच दिया और गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने जांच के बाद अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

  • पीथमपुर से भोपाल के लिए कंपनी का माल लेकर निकले थे आरोपी

आरोपी कंपनी का माल लेकर पीथमपुर से भोपाल के लिए निकले थे. उन्होंने ट्रक में एल्युमिनियम के 18 बंडल वायर रखे हुए थे और फिर उन्होंने जिस कंपनी को यह देना था उससे बातचीत करते रहे और उसके मैनेजर से लगातार लाइन पर रहे. जब तक बैरागढ़ पहुंचे तब तक तो बातचीत होती रही, लेकिन बैरागढ़ के बाद मैनेजर ने फोन लगाया तो उन दोनों का फोन भी स्विच ऑफ था और फिर जब बाद में ढूंढा गया तो गाड़ी लावारिस हालत में विदिशा रोड पर खड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की ओर अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर लिया.

रासुका की कार्रवाई को HC ने माना नियम विरुद्ध, कलेक्टर पर 20 हजार की लगाई कॉस्ट

  • पुलिस ने बताया अभी माल का नहीं हुआ वैल्यूएशन

एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि जो माल लेकर ड्राइवर और क्लीनर फरार हुए हैं, अभी माल का वैल्यूएशन नहीं हुआ है कि वह कितने रुपए का है, लेकिन उसकी कीमत लाखों में लगाई जा रही है. 18 बंडल एलुमिनियम के वायर जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details