भोपाल। मध्य प्रदेश पर्यटन निगम की तरफ से होटल लेक व्यू अशोका में शुरू किया गया ड्राइव इन वैक्सीनेशन लोगों को काफी भा रहा है. प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है. यहां शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक बिना भीड़ के लोग आकर टीका लगवा रहे हैं.
लोगों से की टीका लगवाने की अपील प्रदेश में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन संक्रमण अभी रुका नहीं है. अब खास बात यह है कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम पाले हुए थे. वह भ्रम दूर हो रहा है. टीका लगवाने वाले लोग कह रहे हैं कि अब यही टीका हमारी जान बचाएगा और सब से अपील भी कर रहे हैं, किसी तरह की अफवाह में ना आकर टीका जरूर लगवाएं.
पर्यटन निगम ने इनके साथ मिलकर छेड़ा अभियान
प्रदेश पर्यटन निगम ने स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के साथ मिलकर ड्राइव इन वैक्सीनशन जागरुकता अभियान शुरु किया है. एक गाड़ी में परिवार के जितने सदस्य है, सभी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस अभियान में बुजुर्गों को खास तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है.
प्रधान वैज्ञानिक ने किया आगाह, कोविड की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा
पिक एंड ड्रॉप की सुविधा
यदि कोई अक्षम व्यक्ति ड्राइविंग में वैक्सीनेशन कराने आना चाहे, तो ऐसे लोगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी शुरू की गई है. उन्हें 10 किलोमीटर तक 400 रुपए, 20 तक 600 रुपए और 35 किमी तक के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा.