भोपाल। वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पर्यटन विभाग की नई पहल का लोगों ने अच्छा स्वागत किया है. शहर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन के लिए कारों की करीब आधा किलो मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लग रही है. लोग वैक्सीनेशन के लिए कार से परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को कार के अंदर ही वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.
ड्राइव इन सिनेमा में ड्राइव इन वैक्सीनेशन
दरअसल मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने श्यामला हिल्स में 80 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा की हाल ही में जनवरी में शुरुआत की थी कोरोना संक्रमण के चलते ड्राइव इन सिनेमा को बंद करके यहां ड्राइव इन वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. पहले ही दिन यहां कई लोग पूरे परिवार को लेकर वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे.
वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वाहनों की कतार पहले दिन दी गई 100 कारों की एंट्री
लोगों के ज्यादा संख्या में आने से यहां कारों की करीब आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. यहां वैक्सीनेशन के लिए लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कार में बैठे लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन के बाद इन्हें यहां डॉक्टर की निगरानी में आधे घंटे रोका जाता है. इसकी शुरुआत के पहले दिन सिर्फ 100 कारों को ही एंट्री दी गई थी.
ड्राइव इन सिनेमा में ड्राइव इन वैक्सीनेशन जागरुकता के लिए एमपी टूरिज्म की पहल
यहां पर रोज 18 साल से अधिक उम्र के 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के साथ मिलकर यह जागरुकता अभियान शुरु किया है. एक गाड़ी में परिवार के जितने सदस्य है, सभी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस अभियान में बुजुर्गों को खास तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है.
कार में किया जा रहा वैक्सीनेशन