भोपाल। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उन्होंने अपने समुदाय और देश के लोगों को गौरवान्वित करने के लिए चुनाव लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार किया है. मुर्मू, 18 जुलाई के चुनाव से पहले समर्थन हासिल करने के लिए प्रचार कर रही हैं, जहां उनका मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने होना है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर भाजपा सांसदों और विधायकों की एक सभा को उन्होने संबोधित किया.
PM मोदी के फोन कॉल का जिक्र: मुर्मू ने कहा कि 21 जून को, मेरी उम्मीदवारी की घोषणा करने से ठीक 15 मिनट पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया और मुझे इस फैसले के बारे में बताया. आप सोच सकते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ होगा. मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे (झारखंड का) राज्यपाल बनाया है और मैं अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन कर पा रही हूं, लेकिन क्या मैं यह काम ठीक से कर पाऊंगी?” पीएम ने तब कहा कि हम सब आपके साथ हैं और आपको यह करना होगा.
क्यों उम्मीदवारी स्वीकार की: मुर्मू ने कहा, 'आजादी के 75 साल बाद जिन लोगों को यह मौका कभी नहीं मिला, जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस मुकाम पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री दलितों को मुख्यधारा में लाने की सोच रहे हैं, ऐसे में उन्हें जीवन में छोटा महसूस नहीं करना चाहिए, (इसलिए) मैंने प्रस्ताव के लिए हां कह दिया और आज आपसे समर्थन के लिए आई हूं.
क्यों है खास यह चुनाव: मुर्मू ने कहा कि उसके पास अपने जीवन में "यह देश, यह पार्टी और भगवान" है. उन्होंने कहा, "इसलिए, मैंने देश के लोगों को गर्व महसूस कराने के लिए सोचा. मैं देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर रही हूं. मैंने अपने लिए नहीं, बल्कि देश के लिए प्रस्ताव स्वीकार किया है." कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुर्मू के जीवन के संघर्षों को बताया कि कैसे वो इस मकाम तक पहुंची हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक भी वोट खारिज न हो, और सांसदों को समझाया कि कैसे बैलेट पेपर पर एक सीधी रेखा को चिह्नित किया जाए, जैसे हिंदी में 'पूर्ण विराम' के लिए चिह्न.
शिवराज ने कहा गैर NDA दल भी मुर्मू के मुरीद: मुख्यमंत्री चौहान ने मुर्मू के एक पार्षद से विधायक, मंत्री और राज्यपाल तक के सफर की भी बात की और उन्हें दृढ़ निश्चय वाली महिला बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा राष्ट्रपति के लिए मुर्मू की पसंद ने कई गैर-एनडीए दलों को उनका समर्थन करने के लिए मजबूर किया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते, पश्चिम बंगाल के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य मौजूद थे. इससे पूर्व रायपुर से आगमन पर आदिवासी नृत्य मंडलों ने हवाई अड्डे और चौहान के आवास पर मुर्मू का स्वागत किया गया.