भोपाल। गांधी जयंती के अवसर पर नाटक 'गांधी की चार्ज शीट' का मंचन स्थानीय गांधी भवन भोपाल में मंचित हुआ. जिसके लेखक आरके पालीवाल थे और निर्देशन नितिन पाटीदार ने किया. मोहनदास करमचंद गांधी एक विचार है, एक ऐसा विचार जो सही बदलाव की बात करते थे, लेकिन ऐसे लोग जो बदलाव के खिलाफ हैं वह गांधी जी के विचारों का विरोध करते थे, लेकिन ऐसा विचार जो किसी को भी बदलने की क्षमता रखता है वह सच की तरह अमिट रहता है. गांधी जी भी एक ऐसा ही विचार थे जो देश में मनुष्य जाति की समाप्ति तक जीवित रहेगा.
गांधी जयंती : गांधी भवन भोपाल में नाटक 'गांधी की चार्ज शीट' का मंचन - Mohandas Karamchand Gandhi Ek Idea
गांधी जयंती के अवसर पर नाटक 'गांधी की चार्ज शीट' का मंचन स्थानीय गांधी भवन भोपाल में मंचित हुआ. जिसके लेखक आरके पालीवाल थे और निर्देशन नितिन पाटीदार ने किया.
नाटक गांधी की चार्जशीट में लेखक आर के पालीवाल ने नाटक के माध्यम से गांधी के विचारों से अवगत कराया. जिसमें यह बताया गया कि गांधीजी ने अपने जीवन काल में देश के लिए जो भी निर्णय लिए वह देश को ऊंचाई पर पहुंचाने में कारगर साबित हुए, लेकिन जिन लोगों ने गांधी के विचारों का विरोध किया वह कभी भी गांधी के विरोध को साबित नहीं कर सके. सुरभि आर्ट एंड कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी भोपाल की नाट्य प्रस्तुति में तीन अभिनेताओं परितोष आचार्य, सचिंद्र श्रीवास्तव, रुपेश तिवारी ने अपने अभिनय से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा.