मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी एमपी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

छोटे तालाब में चल रही आठवीं ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंटर स्टेट स्कूल बालक- बालिका प्रतियोगिता के हीटस और फाइनल राउंड की दौड़ कराई गयी. जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

भोपाल के छोटे तालाब में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता

By

Published : Aug 31, 2019, 8:19 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में चल रही आठवीं ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन इंटर स्टेट स्कूल बालक- बालिका प्रतियोगिता के हीटस और फाइनल राउंड की दौड़ कराई गयी. जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में केनो स्पिरिन्ट नें 6 स्वर्ण और 2 रजत पदक अपने नाम किये. जिसमें बालक और बालिका दोनो वर्ग में म.प्र. ने तीन-तीन पदक अपने नाम किए.

भोपाल के छोटे तालाब में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता
अलग-अलग दौड़ वर्ग की दौड़ में खिलाड़ियों का प्रदर्शन
वर्गदूरी मीटर मेंस्वर्णरजतकास्य
सी2 1000 कावेरी ढिमर और शिवानी वर्मा म. प्र. अक्षया सुनील और मेघा प्रदीप केरल के.संजना देवी और एल.नेहा देवी मणिपुर
सी-1 1000 मेघा प्रदीप केरल कावेरी ढिमर म. प्र. एल. नेहा देवी मणिपुर
सी-1 1500 कावेरी ढिमर म. प्र. मेघा प्रदीप केरल एल. नेहा देवी मणिपुर
के-1 500 आस्था डंगी म.प्र. पी.रोजी देवी मणिपुर नाबनिता असम

बालक वर्ग में विभिन्न खिलाड़ियों का प्रदर्शन

वर्ग

दूरी (मीटर में)

स्वर्ण रजत कास्य के-2 500 हिमांशु और नितिन म.प्र. इरोम बोरिश और मोरंगथ उड़ीसा अजीत और साहिल हरियाणा सी-2 500 देवेन्द्र सेन और सचिन सेन म.प्र लैस राम और थोंगम मोमोचा उड़ीसा लक्षगित-मधु कृष्णा असम के-1 500 वलबीर जट म.प्र विश्वजीत सिंह राजस्थान हर्ष हरियाणा सी-1 500 पी.एच. ज्ञानेश्वर मणिपुर सोनू वर्मा म.प्र राजा सैनी झारखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details