भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व संसदीय मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा की समितियां बनाने के लिए मांग रखी है. सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सत्र स्थगन पर सरकार ने समितियां बनाने और विधायकों के सवालों का जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.
सत्र पर सियासत : प्रोटेम स्पीकर को कांग्रेस ने लिखा पत्र
पूर्व संसदीय मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा की समितियां बनाने के लिए मांग रखी है, उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा है.
डॉ गोविंद सिंह
सत्र पर सियासत : प्रोटेम स्पीकर को कांग्रेस ने लिखा पत्र
बता दें सर्वदलीय बैठक के दौरान यह फैसला हुआ था कि समितियां बनाकर जनता से जुड़े हुए विधायकों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक प्रोटेम स्पीकर ने समितियों का गठन नहीं किया है, जिसको लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर मांग की है की प्रोटेम स्पीकर जल्द समितियां बनाए ताकि विधायकों को उनके सवालो के जबाब मिल सके.