मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन: कमलनाथ के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- जनता की कमाई ले जा रहे हैं माफिया - Surendra Nath Singh statement

सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर अपनी ही सरकार को नसीहत दे डाली, उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई खनन माफिया ले जा रहे हैं इस पर रोक लगनी चाहिए.

अवैध खनन पर डॉ.गोविंद सिंह का बयान

By

Published : Aug 26, 2019, 2:55 PM IST

भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं, उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई खनन माफिया ले जा रहे हैं. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने अवैध खनन में पुलिस अधिकारियों के संलिप्त होने का भी आरोप लगाया है.

अवैध खनन पर बोले डॉ. गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन अभी हो रहा है, उसके लिए पुलिस अफसर जिम्मेदार हैं. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के 90 प्रतिशत पुलिस अधिकारी अवैध उत्खनन में लिप्त हैं.

मंत्री डॉ. सिंह ने कहा है कि बारिश के चलते खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन इसके बाद भी बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन हो रहा है. हमें अफसोस है कि सरकार आने के बाद भी अवैध उत्खनन रोकने का नाम नहीं ले रहा है.

गोविंद सिंह ने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि जिस तरीके से कमलनाथ सरकार ने खाद्य सामग्री की शुद्धि के लिए अभियान चलाए हैं, ठीक वैसै ही नदियों को बचाने के लिए कार्रवाई होना चाहिए'.

साथ ही उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह का समर्थन किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रजातांत्रिक देश में इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है. हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जनता आंदोलन, प्रदर्शन नहीं करेंगी तो प्रजातंत्र समाप्त हो जाएगा और तानाशाही लागू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details