मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने दिया इस्तीफा, डीपी आहूजा को दी गई जिम्मेदारी - मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस

राज्यपाल के प्रमुख सचिव मनोहर दुबे ने अपने संविदा नियुक्ति अवधि के पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद तत्काल राज्य शासन ने डीपी आहूजा की नियुक्ति की है.

DP Ahuja appointed Chief Secretary after the resignation of Secretary Manohar Dubey
सचिव मनोहर दुबे के इस्तीफे के बाद डीपी आहूजा को बनाया गया मुख्य सचिव

By

Published : Jul 29, 2020, 7:47 AM IST

भोपाल। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे के इस्तीफा देने के बाद राज्य शासन ने प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को राज्यपाल का नया प्रमुख सचिव बनाया है. मनोहर दुबे को तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने सेवानिवृत्ति के बाद 29 फरवरी को अपने सचिव के रूप में संविदा नियुक्ति दी थी, उनकी संविदा नियुक्ति एक साल के लिए की गई थी, लेकिन लालजी टंडन के निधन के बाद सचिव मनोहर दुबे ने संविदा नियुक्ति अवधि के पहले ही यानी 27 जुलाई 2020 को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिए. ऐसी स्थिति में ये पद खाली हो गया था, जिस पर तत्काल राज्य शासन ने डीपी आहूजा की नियुक्ति की है.

राज्य शासन ने तत्काल की डीपी आहूजा की नियुक्ति

राज्य शासन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है, आदेश में बताया गया है कि जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से राज्यपाल के प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.

वहीं दूसरी ओर प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और संस्कृति विभाग तथा आयुक्त सह संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन एवं आयुक्त सह संचालक पुरातत्व एवं संग्रहालय शिव शेखर शुक्ला को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ स्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग का दायित्व अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है. ये आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details