भोपाल।जिला प्रशासन कोरोना की जागरुकता को लेकर नए-नए प्रयोग कर रहा है. इसी के चलते सोमवार को प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया. वहीं बड़ों को कोरोना गाइडलाइन और टीके को लेकर जागरुक भी किया गया. डोरेमोन के माध्यम से लोगों को इस अभियान के प्रति आकर्षित किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग इस जन जागरण अभियान का हिस्सा बने और कोरोना से सचेत रहें. यह आयोजन सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के अभियान के तहत किया गया. जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा.
बच्चों को कराया अन्नप्राशन और माता-पिता को किया जागरुक
कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन (doraemon) के जरिए 6 माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया. जिसे देखकर मासूम बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे. तो वहीं लोगों को कोविड टीकाकरण और कोविड गाइडलाइन की समझाइश दी गई. उन्हें बताया गया कि अपने बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर न ले जाएं, मास्क का इस्तेमाल करें और सैनिटाइजर या साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहें.