भोपाल(Bhopal)। वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination mahaabhiyan) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन पर कार्टून के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. बच्चों के कार्टून कैरेक्टर डोरोमॉन (Doremon) और मोटू पतलू (Motu Patlu) पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इसकी शुरुआत शहर के नगर निगम के एमपी नगर कार्यालय से हुई.
कार्टून कैरेक्टर के जरिए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
महा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर भोपाल जिला प्रशासन ने नए प्रयोग किए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. इसी के चलते सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी इस अभियान के तहत लगाई गई है. इसके अलावा भोपाल की बहुत सी समाजसेवी संस्थाओं को इस महा अभियान से जोड़ा गया है. इसके अलावा बच्चों के कार्टून कैरेक्टर डोरोमॉन और मोटू पतलू पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं.