मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 माह बाद आज से खुले सैर सपाटा के दरवाजे, मिलेगी इतने लोगों को एंट्री - कोरोना गाइडलाइन

लॉकडाउन के बाद अनलॉक में सैर सपाटा पर्यटकों के लिए आज से खुल गया है. लॉकडाउन से ही बंद सैर सपाटा पार्क में कोरोना के मद्देनजर कई खास व्यवस्थायें की गई हैं, पहले दिन ही पर्यटक सैर सपाटा के मजे लेने भारी संख्या में पहुंचे, हालांकि कोरोना को देखते हुए पार्क में केवल 30 से 40 लोगों को ही एंट्री मिल रही है.

doors of sair sapata opened for tourists
7 माह बाद आज खुला पर्यटकों के लिए सैर सपाटा

By

Published : Oct 15, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:33 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में अब धीरे धीरे पर्यटक स्थल खुल रहे है. राजधानी में अनलॉक के बाद लगभग सभी बाजार, शॉपिंग मॉल्स , होटल्स, लॉन्ज खुल चुके हैं, लॉकडाउन में जो व्यवसाय बंद पड़े थे वो दोबारा शुरू हो चुके हैं, अनलॉक में खाने पीने की दुकान ओर कपड़ा बाजार तो 3 माह पहले ही खुल चुके, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मनोरंजन वाले स्थलों को अनलॉक में नहीं खोला गया था, लेकिन अब 7 माह बाद मनोरंजन के स्थलों को भी धीरे-धीरे खोला जा रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से सिनेमाघरों को खुलने की इजाजत मिल चुकी है वहीं राजधानी का सैर सपाटा पार्क भी पर्यटकों के लिए आज से खुल चुका है.

चलो सैर सपाटा कर लें
लंबे इंतजार के बाद राजधानी का सैर सपाटा पर्यटकों के लिए दोबारा खुल चुका है, कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही लोगों को पार्क में प्रवेश दिया जा रहा है, इसके साथ ही सैर सपाटा में प्रवेश के लिए एंट्री टिकट से लेकर पूरा भुगतान क्यूआर कोड और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ही किया जा रहा है. वहीं पर्यटकों के लिए सैर सपाटा में चलने वाली टॉय ट्रेन नई साज-सज्जा और नए लुक में दिखाई दे रही है. सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए 40 व्यक्तियों की क्षमता वाली इस टॉय ट्रेन में आधी क्षमता के साथ सवारियां बैठाई जा रही हैं.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही सैर सपाटा पूरी तरह से बंद था, जिसे अनलॉक 5 में राहत मिल चुकी है और पर्यटकों के लिए सैर सपाटा खुल चुका है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details