भोपाल। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में अब धीरे धीरे पर्यटक स्थल खुल रहे है. राजधानी में अनलॉक के बाद लगभग सभी बाजार, शॉपिंग मॉल्स , होटल्स, लॉन्ज खुल चुके हैं, लॉकडाउन में जो व्यवसाय बंद पड़े थे वो दोबारा शुरू हो चुके हैं, अनलॉक में खाने पीने की दुकान ओर कपड़ा बाजार तो 3 माह पहले ही खुल चुके, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मनोरंजन वाले स्थलों को अनलॉक में नहीं खोला गया था, लेकिन अब 7 माह बाद मनोरंजन के स्थलों को भी धीरे-धीरे खोला जा रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से सिनेमाघरों को खुलने की इजाजत मिल चुकी है वहीं राजधानी का सैर सपाटा पार्क भी पर्यटकों के लिए आज से खुल चुका है.
7 माह बाद आज से खुले सैर सपाटा के दरवाजे, मिलेगी इतने लोगों को एंट्री - कोरोना गाइडलाइन
लॉकडाउन के बाद अनलॉक में सैर सपाटा पर्यटकों के लिए आज से खुल गया है. लॉकडाउन से ही बंद सैर सपाटा पार्क में कोरोना के मद्देनजर कई खास व्यवस्थायें की गई हैं, पहले दिन ही पर्यटक सैर सपाटा के मजे लेने भारी संख्या में पहुंचे, हालांकि कोरोना को देखते हुए पार्क में केवल 30 से 40 लोगों को ही एंट्री मिल रही है.
7 माह बाद आज खुला पर्यटकों के लिए सैर सपाटा
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही सैर सपाटा पूरी तरह से बंद था, जिसे अनलॉक 5 में राहत मिल चुकी है और पर्यटकों के लिए सैर सपाटा खुल चुका है.
Last Updated : Oct 15, 2020, 5:33 PM IST