भोपाल। प्रदेश के शासकीय स्कूल के बच्चे अब दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. यह व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग और दूरदर्शन मध्य प्रदेश ने शुरू की है. प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए विभाग ने दूरदर्शन से अनुबंध किया है. दूरदर्शन क्लासरूम के नाम से यहां कार्यक्रम 11 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा.
दूरदर्शन शुरू करेगा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए क्लास, दो पालियों में होगी पढ़ाई
स्कूल शिक्षा विभाग और दूरदर्शन मध्य प्रदेश ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए 'दूरदर्शन क्लास' कार्यक्रम की शुरूआत की है. ये कार्यक्रम 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्रों के लिए है.
प्रदेश के छात्रों के लिए दूरदर्शन मध्यप्रदेश ने 'दूरदर्शन क्लास' के नाम से कार्यक्रम तैयार किया है, जो 11 मई से प्रारंभ होगा. स्कूल शिक्षा विभाग और दूरदर्शन ने मिलकर यह व्यवस्था शासकीय स्कूलों के छात्रों के लिए की है. यह कक्षाएं दो पालियों में दो घंटे तक चलेगी, कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर विभाग ने यह पहल की है. दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर सोमवार से शुक्रवार तक कक्षा दसवीं के लिए 12 बजे से 1 बजे तक और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.
लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करना जरुरी है, यह दोनों कक्षाएं सबसे महत्वपूर्ण है. इनका कोर्स न पिछड़े इसको देखते हुए विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. 11 मई से दूरदर्शन पर कक्षाएं लगाई जाएंगी, जो कक्षाएं 30 जून तक चलेंगी.