मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान अगर घर पर है टेंशन, तो ETV भारत पर सुनें इनको... - सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुवीरा लाल

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों में इजाफा हुआ है. इस जानकारी को देखते हुए ETV भारत ने सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुवीरा लाल से खास बातचीत की और आपके लिए कुछ अहम जानकारियां जुटाई हैं, जिससे आपको मदद मिल सकती है मदद. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

domestic violence during lockdown
लॉकडाउन में घेरलू हिंसा के मामलों में इजाफा

By

Published : May 8, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:43 PM IST

भोपाल।देशभर में पैर पसार रहे कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते अपनी व्यस्त जिंदगी से लोगों को जहां आराम मिला है, वहीं अपनों के लिए समय भी. सब लोग अपने -अपने घरों में कैद हैं. कहीं मस्ती-खेल हो रहे हैं तो कहीं छोटी-मोटी नोक-झोंक भी. इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों में इजाफा हुआ है.

लॉकडाउन में घेरलू हिंसा के मामलों में इजाफा

इन्हीं हालातों को देखते हुए ETV भारत ने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुवीरा लाल से खास बातचीत की और आपके लिए कुछ अहम जानकारियां जुटाई हैं, जिससे आपको मदद मिल सकती है मदद. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

क्यो बढ़ रहे हैं घरेलू हिंसा के मामले?

लॉकडाउन के दौरान पूरा परिवार एक साथ घर में हैं. ऐेसे में एक ओर जहां लोग शारीरिक बंदिश का सामना कर रहे हैं वहीं वो आर्थिक तंगी की मार भी झेल रहे हैं. ऐसे में स्वाभाविक ही मन में चल रही हलचलें और तनाव की स्थिति में जरा सी बात पर अलग प्रतिक्रिया रूप ले सकती है. इसलिए घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं.

घरेलू हिंसा की कहां और कैसे करें शिकायत ?

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुवीरा लाल ने बताया कि हर स्टेट में एक वुमेन क्राइम सेल बनाए गए हैं. जहां महिलाएं ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

यहां करें शिकायत

बता दें कि कई जगह मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-

महिला शिकायत के लिए - 1090

  • भोपाल - 07587610403/ 07587610402
  • इंदौर- 07587610401/ 07587610400
  • जबलपुर- 07587610407/ 07587610406
  • ग्वालियर- 07587610398/ 07587610399
  • सागर- 07587610408/ 07587610409

कैसे लाई जा सकती है मामलों में कमी?

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुवीरा लाल ने बताया कि इस समय में महिला-पुरूष दोनों ही तनाव की स्थिति में हैं. दोनों को संयम बरतने और धैर्य से काम लेने की जरूरत है. इस समय में छोटी-छोटी बातों को तूल देने से ज्यादा बेहतर होगा कि इस समय का सदुपयोग खुद में करें. अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, कोई नई चीजें सीखें, संगीत सुनें, पेंटिंग, गार्डनिंग, डांसिंग करें. किताबों पढ़ने का शौक हो तो किताब पढ़ें कुछ नया सीखें. लॉकडाउन के इस बेहद महत्वपूर्ण समय को आप नई क्रिएटिविटी में इस्तेमाल करें.

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुवीरा लाल की ये जानकारी लॉकडाउन के दौरान घर में रहते वक्त आपके बहुत काम आएंगी. क्योंकि इस मुश्किल वक्त में हर इंसान का खुश रहना बेहद जरूरी है. इसलिए घर में रहते वक्त भी आप अपने आप को कुछ इस तरह व्यस्त कर लें, जैसे आपका दिन पहले बीतता था. ताकि आपकी हर परेशानी दूर हो जाए.

Last Updated : May 8, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details