मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के Rate, जानिए Bhopal में क्या है कीमत - हिंदी न्यूज

1 जुलाई से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर में 25 रुपए 50 पैसे, तो कमर्शियल गैस सिलेंडर में 79 रुपए 50 पैसे का इजाफा हुआ है. राजधानी भोपाल में अब घरेलू गैस सिलेंडर 840 रुपए 50 पैसे में मिलेगा.

domestic gas cylinder price hike
फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

By

Published : Jul 1, 2021, 8:20 PM IST

भोपाल (Bhopal)।एक बार फिर पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए 50 पैसे का इजाफा हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में 79 रुपए 50 पैसे की वृद्धि हुई है. भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर अब 840 रुपए 50 पैसे में मिलेगा. पहले यहां घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 815 रुपए थी. इसी तरह कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1559 रुपए देने होंगे. पहले इसकी कीमत 1480 रुपए थी.

भोपाल में 8.50 लाख से ज्यादा LPG उपभोक्ता

जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में 1 महीने में करीब 3.30 लाख से ज्यादा गैस सिलेंडर लग जाते हैं. मध्य प्रदेश में करीब 1.53 करोड़ एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक हैं. अकेले राजधानी भोपाल में ही करीब 8.50 लाख से ज्यादा LPG उपभोक्ता हैं. भोपाल में तीन कंपनियों की 34 गैस एजेंसियां काम कर रही हैं. प्रदेश भर में 578 एजेंसियों के जरिए गैस सिलेंडर सप्लाई हो रहा है.

1 July 2021: आज से आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर, जानिए क्या-क्या हो रहे बदलाव ?

घरेलू गैस सिलेंडर पर 5% जीएसटी

कोरोना काल में गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया था. घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार की तरफ से 5% जीएसटी लगाई जा रही है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर पर 18% जीएसटी वसूली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details