मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई से घरेलू विवाद के मामले बढ़े, परामर्श केंद्र में पहुंचीं 500 शिकायतें

बढ़ती महंगाई के कारण अब घरेलू कलह बढ़ने लगी है. लोगों को घर चलाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई पर शुरू हुए घरेलू विवाद के मामले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आ रहे हैं. काउंसलिंग के दौरान 40% मामलों में पत्नी की यही शिकायत होती है कि पति समय पर खर्चे के लिए पैसे नहीं देते. वहीं, पति कह रहे हैं कि कहां से पैसा लाएं. पत्नियों का आरोप है कि पति इतने कम रुपए दे रहे हैं कि अब घर चलाना मुश्किल हो गया है. घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. (Domestic dispute due to rising inflation)

Domestic dispute due to rising inflation
बढ़ती महंगाई के कारण घरेलू कलह

By

Published : Apr 13, 2022, 7:36 PM IST

भोपाल। पुलिस परामर्श केंद्र में इस साल लगभग 500 से अधिक मामले इस तरह की घरेलू समस्या को लेकर आए हैं. पत्नियों ने पति पर आरोप लगाए हैं. लेकिन आय नहीं बढ़ने के कारण पति भी मजबूर हैं. अभी जो मामले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आए हैं, उन दंपतियों की काउंसलिंग के दौरान महिलाओं ने घर के बजट को लेकर काउंसलर के सामने अपनी दिक्कतें बताईं. वहीं पतियों ने भी काउंसलर के सामने अपना पक्ष रखा. पत्नियों का कहना है कि पुरुष उतने ही पैसे घर में देते हैं, जितना 2 वर्ष पहले देते थे. सामान्य रूप से तीन से चार सदस्यों के परिवार का पहले राशन करीब 2500 सौ में आ जाता था. अब वही राशन 4500रुपए के आसपास आ रहा है.

हर चीज के रेट बढ़े, कैसे चलाएं घर :महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर, दूध और खाद्य तेल की कीमतें भी बढ़ गई हैं. स्कूल की फीस तो ज्यादा नहीं बढ़ी परंतु ट्यूशन फीस व स्कूल बस का किराया दोगुना हो गया है. मकान का किराया बढ़ गया है. बिजली बिल की दरें भी बढ़ गई हैं. इन हालातों में अब घर चलाने में दिक्कत आ रही है. वहीं पुरुषों का कहना है कि वे वेतन का अधिकांश हिस्सा पत्नी को दे देते हैं. सारी स्थिति पता होने पर भी पत्नी फरमाइश करती है. ऐसे में और रुपए कहां से लाएं. पुरुषों का कहना है कि स्कूल बस का किराया बढ़ने पर बच्चों को स्कूल छोड़ने का प्रयास करते हैं पर पेट्रोल और डीजल महंगा होने से दो बार चक्कर लगाने पर खर्चा उतना ही आ जाता है.

MP Fuel Price Today: लगातार 22 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या है नया रेट

पतियों ने बताई अपनी व्यथा :पुरुषों का कहना है कि जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उस तेजी से उनकी आय में वृद्धि नहीं हो रही है. जिसके कारण इस तरह के छोटे मामले भी परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच रहे हैं. वहीं, काउंसलर का कहना है कि महंगाई के कारण हर चीज महंगी हो गई है और ऐसे में अब महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनना होगा. अपने स्तर पर कुछ छोटा सा काम शुरू कर पति को आर्थिक मदद देने का प्रयास महिलाएं कर सकती हैं. (Domestic dispute due to rising inflation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details