भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. शहर के कोहेफिजा इलाके में एक 8 साल की लड़की पर तकरीबन आधा दर्जन कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से गंभीर रुप से घायल हुई बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.घटना उस वक्त की है, जब मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. गनीमत रही कि, वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बचा लिया.
भोपाल में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला, हालत गंभीर - भोपाल न्यूज
भोपाल में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर राजधानी के कोहेफिजा इलाके में एक 8 साल की लड़की पर तकरीबन आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
फाइल फोटो
घटना सामने आने के बाद एक बार फिर नगर निगम पर सवाल उठ रहे हैं. ये पहली बार नहीं है, जब राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों ने किसी मासूम को अपना शिकार बनाया हो. इससे पहले भी कई बार आवारा कुत्तों ने बच्चों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें बच्चों की जान भी जा चुकी है. इसके साथ-साथ नगर निगम के उस दावे की भी पोल खुलती नजर आ रही है, जो ये कहता है कि, शहर में आवारा कुत्तों को हटाने के लिए वो कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jul 22, 2020, 4:07 PM IST