भोपाल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल का असर राजधानी भोपाल में भी देखने को मिला. जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मिलकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया. हमीदिया अस्पताल से लेकर संभागायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
देशभर में जारी है डॉक्टरों की हड़ताल, सेंट्रल एक्ट बनाने और सुरक्षा की कर रहे हैं मांग - ज्ञापन सौंपा
पूरे देश में हो रहे डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर प्रदेश में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सुरक्षा की मांग को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
पूरे देश में हो रही डॉक्टरों की हड़ताल का असर प्रदेश में भी देखने को मिला. जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मिलकर अपनी सुरक्षा और सेंट्रल एक्ट बनाने की मांग को लेकर हड़ताल किया और संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
डॉक्टर्स का कहना है कि हम सबकी मांग है कि हमें एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए और हमारे लिए भी डॉक्टर्स प्रोटेक्शन बिल लाया जाये, ताकि किसी डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना नहीं हो और इस कानून के तहत न्याय मिल सके. इस दौरान डॉक्टर्स ने ममता दीदी हाय-हाय, 'डॉक्टर भी इंसान हैं, हमारा भी सम्मान है' और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाये और भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.